दुर्ग निगम आयुक्त ने व्यापारियों के खिलाफ दर्ज करवाया एफआईआर

अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मचारियों से की गई थी दुर्व्यवहार

दुर्ग निगम आयुक्त ने व्यापारियों के खिलाफ दर्ज करवाया एफआईआर

दुर्ग। नगर निगम की बेदखली की कार्रवाई के दौरान कार्य में बाधा डालने, शांति भंग करने तथा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने वाले 4 लोगों के खिलाफ आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 107 व 116 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों दुर्ग नगर निगम क्षेत्रों में किए गए अवैध अतिक्रमणों पर आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान प्रमोद पांडेय आदर्श नगर, पोटिया रोड, सुनील गोधा, ज्ञानचंद गोधा जैन बुटीक गांधी चौक और मनीष मारोटी मारोटी बर्तन दुकान गांधी चौक द्वारा कार्य में बाधा डालते हुÞए नगर निगम के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की गई थी। तत्पश्चात आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई थी।

वहीं इस मामले में दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा का कहा है कि वे व्यवस्था का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन विस्थापित करने से पहले व्यवस्थापन भी जरूरी है। बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई करना गलत है। इस तरह की कार्रवाई का मैं विरोध करता हूं।