पेट्रोल भरवाने के लिए पैसा नहीं देने पर महिला की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार
सूरजपुर। झिलमली थानांतर्गत ग्राम दवनसरा एक माह पूर्व एक महिला की घायल अवस्था में उपचार के दौरान मौत होने के मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट व ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर मृतका के पुत्र व पति को गिरफ्तार कर लिया है। पेट्रोल भरवाने के लिए महिला द्वारा पैसा नहीं देने पर पुत्र ने डंडे से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि गोंदेल पति परदेशी पैंकरा की मृत्यु 15 जुलाई को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में हुई थी। अस्पताल में पंचनामा कार्रवाई के दौरान परदेशी पैंकरा ने अपनी पत्नी गोंदेल की मृत्यु घर की बाड़ी में कुआं से पानी निकालते समय गिरने से चोट आने के कारण उपचार के दौरान होना बताया गया। पीएम रिपोर्ट रिपोर्ट एवं लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतिका की मृत्यु प्रथम दृष्टया मारपीट कर चोट पहुंचने से हुई है। इस पर पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस की जांच के दौरान स्वजन एवं ग्रामीणोें के बयान मेें विरोधाभाष होने पर मृतिका के पुत्र राजकुमार पैंकरा व पति परदेशी पैंकरा के विरूद्ध शंका जाहिर होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। मृतिका के पुत्र ने बताया कि 14 जुलाई को मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए मां गोंदेल से पैसा मांगने पर नहीं दी जिससे गुस्से में आकर लकड़ी से सिर में मार दिया जिससे वह बेहोश हो गई। उसे घर के बाहर ले जाकर लेटा दिया, पिता परदेशी पैंकरा के आने और पूछने पर घटना को बताया तब उसने कहा कि किसी को मत बताना कहना कि मां कुआं में गिर गई थी। दूसरे दिन महिला का बड़ा पुत्र गांव वालों को बुलाकर इलाज के लिए लेकर गया। पुलिस ने इस मामले में परदेशी पैंकरा पिता स्व. कलेश्वर पैंकरा उम्र 52 वर्ष व राजकुमार पैंकरा पिता परदेशी पैंकरा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दवनसरा, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी झिलमिली राजेन्द्र साहू, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक आशीष श्रीवास्तव, हेमन्त सिंह, राकेश सिंह व सैनिक मनीष नायक सक्रिय रहे।