ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा केस का फरार आरोपी पकड़ा गया, दो मोबाइल जब्त

दुर्ग. पुलगांव पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा मामले में फरार चल रहे पवन तंबूले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इससे पहले इसी केस में टीकम बंजारे को पकड़ा जा चुका था, जिसे जेल भेजा गया था।

3 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलगांव चौक के पास टीकम बंजारे अपने मोबाइल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मोबाइल की जांच में सट्टे के सबूत मिले तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। टीकम ने बताया कि उसके दोस्त पवन तंबूले ने उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए आईडी और पासवर्ड बनाया था। उसी आईडी से उसने इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में दांव लगाया था।

टीकम की गिरफ्तारी के बाद पवन फरार हो गया था। पुलिस ने उसके ठिकानों की तलाश की और बुधवार को उसे शंकर नगर क्षेत्र से पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल जब्त किए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
पवन तंबूले, 26 वर्ष, निवासी शंकर नगर


