दुर्ग । समान भूमिका एवं निष्पक्ष बैनर के तहत शिक्षक संवर्ग के अनिश्चितकालीन आंदोलन का तीसरे दिन रहा जिसमें पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय में कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं विभागीय सचिव के नाम से 2 सूत्रीय मांगों के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसके तहत जिला दुर्ग के विकासखंड दुर्ग धमधा एवं पाटन के शिक्षक संवर्ग साथी समान भूमिका एवं निष्पक्ष बैनर के ,जिला संयोजक शत्रुघ्न साहू चंद्रशेखर तिवारी शत्रुघ्न साहू ,संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व में मानस भवन में एकत्रित होकर ज्ञापन देने के लिए मानस भवन से कलेक्टर कार्यालय रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे इससे पहले मानस भवन में सभी शिक्षक साथी एकत्रित हुए जिनको विकास सिंह राजपूत प्रदेश संयोजक एवं चंद्रशेखर तिवारी ,शत्रुघ्न साहू अमिता हरमुख ने साथियों को संबोधित किया और बताया कि किस प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारियों के साथ छल हो रहा है बाकि कांग्रेस शासित राज्यों में भी 34% DA दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में सिर्फ 22 % DA दिया जा रहा है और वो भी देय तिथि से नही दिया जा रहा है। और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता नही दिया जा रहा है इस प्रकार से कर्मचारियों को प्रति माह 10 से 15 हजार प्रति माह नुकसान हो रहा है । सभी शिक्षक 2 सूत्रीय मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए एकजुट हो चुके हैं और यह मांग पूरी होने तक हमारा अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी रहेगा ।
विकास खंड दुर्ग के अध्यक्ष किशन देशमुख, प्रताप सिंह धनकर, कमल वैष्णव विकासखंड धमधा अध्यक्ष ,मदन साटकर ,बसंत नेताम पाटन से प्यारेलाल नेताम ,अनिल बनपेला एवं जिला संयोजको के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा को मुख्यमंत्री एवं विभागीय सचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से ओम प्रकाश पांडे, जयंत यादव संजय चंद्राकर, सरस्वती गिरिया,तामेश्वर देशमुख, महेश चंद्राकर , तिकेन्द्रचंद्राकर ,रोहित देशमुख, वीरेंद्र वर्मा ,अशोक रिगरी , डिलेश्वरी हरिवंश, विजय बेलचंदन, टिकेंद्र चंद्राकर ,धनराज डेहरे, अमिता हरमुख ,अमित चंदेल भवानी सिंह देशमुख, प्रीतम देवांगन , दिनेश्वर साहू चंद्रहास साहू ,फेकू राम साहू गोविंद साहू ,सरस्वती उमरे रोहित देशमुख ,राजेश चंद्राकर ,देव श्री साहू ,सुमन उपाध्याय ,ममता तिवारी, कामसी गड़पायले ,ललिता बघेल ,उर्मिला यादव ,अनु रमा शुक्ला ,संध्या दुबे , खान ,रुकमणी यादव ,वर्षा हरिहरणों ,प्रतिभा गुप्ता सरिता मेश्राम , मोहनी देशमुख गीता कौशिक साहू तिलक सेनसतीश यादव भानु साहू ,मोती चौधरी ,कैलाश डेहरिया, उमाशंकर साहू रेणुका चंद्राकर ,संतोषी ठाकुर ललित साहू ,ललिता देशमुख मोहन भारती ,रेखा भारतीय आशा वर्मा ,नीलू महिकवार,नीलिमा श्रीवास्तव, मंजू लता चतुर्वेदी ,सुनीता पंडित ,सुनीता सिंह, श्वेता नायर ,अंजु दिल्लीवार ,किरण तिवारी ज्योति ,लक्ष्मी साहू सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।