ईडी अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप

ईडी अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 15 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप
एसीबी ने ईडी के अधिकारी एनके मीणा (सफेद टी-शर्ट) और उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा (चेक शर्ट)


जयपुर (एजेंसी)। नॉर्थ ईस्ट इंफाल के ईडी आफिसर नवल किशोर मीणा को एसीबी ने कस्टडी में लिया है। बताया जा रहा है कि नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस मांग रहा था। घूस लेने वाले को भी एसीबी ने दबोच लिया है।
बता दें कि कार्रवाई के बाद अब एसीबी मुख्यालय में दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी एसपी हेमंत प्रियदर्शी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी की ओर से नोटिस जारी हुई है। अभिलाष डोटासरा को सात नवंबर और अविनाश डोटासरा को आठ नवंबर को दिल्ली ईडी आॅफिस बुलाया गया है। 
जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल, मणिपुर का प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा और उसका सहयोगी कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक मुंडावर बाबूलाल मीणा को 15 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चिटफंड केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में अधिकारी ने 17 लाख रुपए मांगे थे। एसीबी ने गुरुवार को 15 लाख रुपए लेते हुए ईडी के अधिकारी को ट्रैप किया है। आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी की सर्च चल रही है।
एडीजी एसीबी हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया उन्हें शिकायत दी गई कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय इम्फाल, मणिपुर में दर्ज चिटफंड केस में उसके खिलाफ मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा 17 लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एएसपी हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही मिलने पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप कारर्वाई कर नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी (जयपुर) हाल प्रवर्तन अधिकारी सब जोन कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय इम्फाल, मणिपुर को उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र गोविन्दराम मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी (जयपुर) के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।