भिलाई से किडनैप युवक को पुलिस ने रायपुर से छुड़ाया, एक गिरफ्तार तीन फरार

भिलाई से किडनैप युवक को पुलिस ने रायपुर से छुड़ाया, एक गिरफ्तार तीन फरार


भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के नाम पर एक युवक को घर के बाहर बुलाकर कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर रायपुर ले जाया गया। सूचना मिलते ही आरोपियों का पीछा कर पुलिस टीम देर रात रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र पहुंची और युवक को आरोपियों के चंगुल से बचा ले आई। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा लियागया है, जबकि 3 फरार हैं। आरोपी को पकड़ने के प्रयास में पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। यह पूरा मामला पैसे के लेनदेन बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पदुमनगर भिलाई तीन निवासी तोषी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पति सागर भारती गोस्वामी बिजनेंस ट्रेडिंग का काम करते है। 31 अक्टूबर की रात सागर अपनी कार से घर पहुचा। इस दौरान वसुंधरा नगर भिलाई तीन निवासी हितेश उर्फ बंटी साहू समेत उसके 3 दोस्त कार में सवार होकर आए। रात में घर वापस आने पर सागर को क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करके घर से बाहर बुलाया गया। हितेश  उर्फ बंटी और उसके साथियों ने सागर को उसी की कार में डाल मारपीट करते हुए ले जाने लगे। सागर के चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी घर बाहर आई। जब उसने अपने पति को कुछ लोगों द्वारा कार में जबरन डालकर ले जाते देखा तो सागर को बचाने के लिए कार के पीछे दौड़ी। आरोपी कार को पहले सीधे ले गए ,लेकिन आगे गली का रास्ता बंद देखकर कार वापस मोड़ कर सागर के घर के सामने से निकलने लगे। सागर की पत्नी और आसपास के कुछ लोग कार की ओर दौड़े, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश करते हुए सागर को ले निकल गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सागर की पत्नी ने सागर और बंटी दोनों का नंबर पुलिस को दिया. सागर का फोन बंद बताया, लेकिन बंटी की लोकेशन तेलीबांधा तालाब के पास मिली। भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा अपनी टीम के साथ तुरंत रायपुर रवाना हुए। तेलीबांधा क्षेत्र के फ्रल्लॅ रोड में आरोपी सागर को बंधक बनाकर कार में बिठाकर रखे हुए थे। पुलिस को आता देख आरोपी कार छोड़ फरार हो गए। सागर भारती गोस्वामी को सुरक्षित तीन घंटे में बचाकर भिलाई तीन लाया गया। मौके से उसके सभी भागने में कामयाब रहे।