पटेल चौक से ज्योति ऑप्टिकल तक 20.35 लाख की लागत से डामरीकरण शुरू

दुर्ग। नगर निगम ने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के अपने अभियान के तहत वार्ड 30 में एक और सड़क विकास कार्य शुरू किया। पटेल चौक पेट्रोल पंप से तहसील कार्यालय होते हुए ज्योति ऑप्टिकल तक 20.35 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर काम की शुरुआत हुई।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद, निगम अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। मार्ग रोजाना भारी आवाजाही वाला है, इसलिए सड़क की स्थिति लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी थी।

महापौर अलका बाघमार ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों को सुरक्षित और बेहतर बनाना निगम की पहली प्राथमिकता है। उनके अनुसार डामरीकरण से इस रूट पर चलना आसान होगा, जाम और दुर्घटना की आशंकाएं कम होंगी और लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरा होना चाहिए। सभापति श्याम शर्मा ने बताया कि यह सड़क व्यापारियों, राहगीरों और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने वालों के लिए अहम है। नए डामरीकरण से आवाजाही में सुधार आएगा। उन्होंने साफ कहा कि ठेकेदार की तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और काम तय अवधि में पूरा कराना निगम की जिम्मेदारी है।

