झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरसीज घोष ने विद्यार्थियों को बताया सक्सेस का मंत्र

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरसीज घोष ने विद्यार्थियों को बताया सक्सेस का मंत्र

दुर्ग। दुर्ग जिला के प्रथम अंग्रेजी माध्यम स्कूल, विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के शपथ ग्रहण समारोह में जिलाध्यक्ष, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सरसीज घोष  शामिल हुए।

 विगत कई वर्षों से दुर्ग में संचालित विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल जहां इस शहर के कई ख्यातिप्राप्त एवं सर्वोत्तम लोगों ने विद्यार्जन किया है।  शपथ ग्रहण समारोह में इसी स्कूल में पढ़े हुए छात्र सरसीज घोष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।  स्कूल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यार्थियों को उनकी जिम्मेदारी को जिलाध्यक्ष ने समझाए और प्रोत्साहित किये। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण व देश के प्रति समर्पण भाव से ही खुद की और समाज के अन्य लोगों का भी उत्थान होगा। अपने कर्तव्य के प्रति  निष्ठावान होना चाहिए, पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ  अन्य प्रकार के अक्टिविटी में भी हिस्सेदारी लेनी चाहिए, जैसे खेल कूद, कला क्षेत्र, रेखा चित्र ( ड्राइंग) , संगीत आदि।

Dedication + Hard work = Success  का फार्मूला को युवा साथियों को बताए  और उदाहरण देकर समझाए , इस दौरान सभी बच्चे बहुत गंभीरता , तन्मयता और शांत होकर सभी बातों को ध्यान से सुने तथा अंत में अपने गुरूजनों सिस्टर फातिमा , सिस्टर क्रिस्टी, सिस्टर रोजलिना का सम्मान करते हुए सरसीज घोष ने आशीर्वाद लिए और सभी शिश्रकों को भी नमन किए तथा समाज को शिक्षित करने के लिए  बहुत-बहुत बधाई दिये।