भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों से पैसों की उगाही, हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन करेगा उच्च प्रबंधन व प्रशासन से शिकायत

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों से कुछ ठेकेदार द्वारा वेतन भुगतान करने के पश्चात उनसे नगद व अन्य माध्यम से पैसा दबाव पूर्वक वापस लिया जा रहा है, जिसकी शिकायत श्रमिकों से हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन संगठन को लगातार प्राप्त हो रही है। श्रमिकों ने संगठन को जानकारी देकर बताया की खाते मे बराबर न्यूनतम वेतन सहित अन्य भुगतान खाते में करने के पश्चात भुगतान की गयी राशि का 30 से 40% वापस लिया जा रहा है।
नहीं देने पर अगले माह के वेतन से हांजरी मे गड़बड़ी कर काट लिया जा रहा है। या गेट पास नहीं बनाने की धमकी देकर दबाव पूर्वक पैसा वापस लिया जा रहा है। गेट पास नहीं बनाने व रोजगार छीन जाने के डर से मजदूर गाढ़ी कमाई का लगभग आधा हिस्सा वापस कर रहे। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन द्वारा भी मजदूर से मिल रही शिकायत के आधार पर श्रमिकों को एकजुट कर जागरूक किया जा रहा। मेहनत की कमाई को लूट व शोषण के खिलाफ एकजुटता व संघर्ष के माध्यम से संगठन पुरजोर विरोध दर्ज करेगा ताकि ऐसी शोषण करने वालों पर कार्यवाही हो।
महाचिव योगेश सोनी ने कहा की आज की तारीख पर ठेका श्रमिकों से नियमित कर्मियों के बराबर का काम लिया जा रहा है। नियमित कर्मियों के अनुपात मे ठेका श्रमिक लगभग दोगुना के बराबर है और कार्यभार भी उसी अनुपात में ठेका श्रमिकों के कंधो पर है। देख जाए तो वर्तमान में संयत्र की रीढ़ है यह ठेका श्रमिक, पर दुर्भाग्य की बात है ठेकेदार द्वारा श्रमिकों की मेहनत की कमाई की लूट जारी है। अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने कहा की ठेकदार द्वारा वेतन भुगतान के पश्चात पैसो को उगाही की शिकायत व सबूतों के आधार पर हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन उच्च प्रबंधन सहित विजलेंस विभाग व शासन प्रशासन से शिकायत करेगी।