भिलाई: जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, 14 जुआरी सहित 5 सटोरिये गिरफ्तार
भिलाई। 22 अक्टूबर को थाना जामुल क्षेत्र के आई. टी. आई. ग्राऊण्ड, शंकर नगर, पानी टंकी के पास, छावनी में जुआ खेलने व सट्टा खेलाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. श्री अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) द्वारा अपने कार्यालयीन स्टॉफ एवं थाना प्रभारी, जामुल श्री याकूब मेमन व उनके स्टॉफ के साथ जुवाड़ियों व सटोरियों का घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 03 फड़ में जुआ खेलने वाले कुल 14 जुवाड़ियान एवं 06 सटोरियों को पकड़ा गया। जुवाड़ियों के पास से 21249 रूपये तथा सटोरियो पास से 8550 रूपये सहित कुल 29799 रूपये जप्त किया गया। पकड़े गए जुवाड़ियों के विरुद्ध थाना जामुल में धारा 13 जुआ एक्ट के 03 प्रकरण व सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 के जुआ एक्ट के 06 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जुआ व सटा पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रधान आर. अब्दुल अफजल खान, आर. राजेन्द्र यादव, आर. महावीर निपाद एवं थाना जामुल के सहा. उप निरी. नंदू यादव, प्रधान आर. चन्द्रशेखर सिंह, प्रधान आर. विजय साहू, आर. विकास सिंह एवं आसिफ अली की सराहनीय भूमिका रही।
जुआड़ियान :
01. रवि कुमार बंजारे पिता एलम बंजारे उम्र 28 पता- शंकर नगर, छावनी, थाना- जामुल । 02. श्याम ठाकुर पिता रमेश ठाकुर उम्र 22 पता - शंकर नगर, छावनी, थाना- जामुल । 03. ललित महिलांग पिता अग्रहिज महिलांग उम्र 22 पता - शंकर नगर, छावनी, थाना- जामुल ।04. पिंटू कुर्रे पिता प्रकाश कुर्रे उम्र 22 पता- शंकर नगर, छावनी, थाना- जामुल । 05. तसौवर खान पिता मोह. अमान खान उम्र 23 पता- जोन- 1 खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार। 06. प्रेमचंद हरिजन पिता रामाश्रय उम्र 38 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार । 07. राजा पाल आ. दयालू पाल उम्र 18 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार। 08. निखिल सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 27 पता- बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार 09. दलवीर पिता निर्मल सिंह उम्र7 34 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार । 10. प्रीतम सिंह पिता सुगम सिंह उम्र 50 पता- बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार । 11. बी. यादव राव पिता बी. बैरागी उम्र 43 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार । 12. शेखर यादव पिता द्वारिका यादव उम्र 36 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार ।13. संतोष यादव पिता बिसाहू यादव उम्र 42 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार ।14. प्रेम दास पिता रैन दास उम्र 63 पता - बालाजी नगर, खुर्सीपार, थाना- खुर्सीपार ।
सटोरिया :
01. रवि पाण्डेय पिता कामेश्वर पाण्डेय उम्र 34 पता- लक्ष्मण नगर, छावनी, थाना- जामुल
02. संजय पटेल पिता स्व. रामनाथ पटेल उम्र 30 पता- छावनी बस्ती, जामुल, थाना- जामुल ।
03. मुकेश वर्मा उर्फ मोहब्बत नागपुरे पिता सूरज लाल उम्र 36 पता- रामनगर, थाना- वैशाली नगर ।
04. संजय यादव पिता स्व. रामानुज यादव उम्र 44 पता - सुभाष नगर, थाना- छावनी ।
05. हरि सिंह पिता स्व. रामलाल सिंह उम्र 58 पता- शंकर नगर, छावनी, थाना- जामुल ।
06. नरेन्द्र कुमार लोधी पिता जगनाथ लोधी उम्र 48 पता- आर्य नगर, कोहका, चौकी - स्मृति नगर ।