सीबीआई चार्जशीट से खुलासा, बिरनपुर घटना में भाजपा ने खेला था सांप्रदायिक और जातीय कार्ड-देवेंद्र यादव

सीबीआई चार्जशीट से खुलासा, बिरनपुर घटना में भाजपा ने खेला था सांप्रदायिक और जातीय कार्ड-देवेंद्र यादव

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिरनपुर मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट से साफ हो गया है कि यह कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी, बल्कि दो बच्चों के आपसी झगड़े से शुरू हुई स्थानीय घटना थी, जिसे भाजपा ने सांप्रदायिक और जातीय रंग देने की कोशिश की।

देवेंद्र यादव ने कहा कि सीबीआई ने अपनी जांच में स्पष्ट किया है कि घटना का कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं था। बावजूद इसके, उस समय भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाए और चुनावी फायदा उठाने के लिए पूरे प्रदेश में इसे धार्मिक और जातीय मुद्दा बनाकर पेश किया।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और मौजूदा उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना स्थल पहुंचकर भड़काऊ भाषण दिए और माहौल को बिगाड़ा। भाजपा ने मृतक भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभूति बटोरने की राजनीति की।

विधायक देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के इस कदम से कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान हुआ, जबकि सीबीआई की रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस सरकार की कार्रवाई सही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने ध्रुवीकरण के लिए गलत बयानी की और जनता को गुमराह किया। सीबीआई चार्जशीट में न तो किसी राजनीतिक साजिश का उल्लेख है और न ही अंजोर यदु को दोषी माना गया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा की कहानी मनगढ़ंत थी।

अंत में देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर अरुण साव में नैतिकता है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने भ्रामक बयानों के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।