नागपुर हिंसा में बड़ा एक्शन, फहीम खान के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

नागपुर हिंसा में बड़ा एक्शन, फहीम खान के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

नागपुर: नागपुर हिंसा में फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार फहीम खान ही नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड है. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमें बनाई हैं.

पुलिस के मुताबिक, हिंसा सुनियोजित तरीके से भड़काई गई थी. औरंगजेब को लेकर एक संशोधित वीडियो वायरल किया गया, जिसे अशांति फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया. इसके अलावा, भड़काऊ पोस्ट्स सामने आई हैं, जिनमें हिंसा और पुलिस पर पथराव को ग्लोरिफाई किया गया. एक पोस्ट में “सर तन से जुदा” और “अल्लाह हु अकबर” जैसे नारे जोड़कर हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश की गई. इन चार आधारों – औरंगजेब के खिलाफ प्रदर्शन का वीडियो बनाना, उसे फैलाना, भड़काऊ पोस्ट डालना और हिंसा को ग्लोरिफाई करना- पर FIR दर्ज की गई है.

पुलिस के मुताबिक, नागपुर में सोमवार को यहां हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 69 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस अभी बांग्लादेशी कनेक्शन की जांच कर रही है. इंटरनेट कांस्पीरेसी की FIR कल रात में दाखिल हुई है. आरोपी फहीम गिरफ्तार किया जा चुका है. 4 FIR दाखिल है, जिस में 50 से ऊपर आरोपी हैं. मामले की जांच एटीएस से होगी या नहीं, यह निर्णय राज्य सरकार लेगी.