अजित पवार ने शिंदे सरकार में ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद अहम कद रखने वाले शरद पवार को उनके ही भतीजे अजित पवार ने बड़ा झटका दे दिया. अजित पवार ने एनसीपी के कई विधायकों को तोड़कर शिंदे सरकार में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने रविवार दोपहर महाराष्ट्र सराकर में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘अब ट्रिपल इंजन के साथ महाराष्ट्र सरकार आगे बढ़ेगी.’
शपथ ग्रहण समारोह में राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्यपाल रमेश बैस समेत कई बड़े नेता राजभवन में रहे. इसी बीच, अजित पवार ने राजभवन में शपथ ली और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल हो गए. मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पवार ने राज्यपाल, सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का अभिवादन किया और मंच पर उनके साथ शामिल हुए.