बलौदा बाजार हिंसा मामला: विधायक देवेन्द्र यादव और ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ कोर्ट में 449 पेज का चालान पेश

न्यायिक रिमांड 23 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, हाईकोर्ट में सुनवाई 20 नवंबर को

बलौदा बाजार हिंसा मामला: विधायक देवेन्द्र यादव और ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ कोर्ट में 449 पेज का चालान पेश

रायपुर। आज गुरुवार को बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में गिरफ्तार  भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने CGM अजय खाखा के न्यायालय में 449 पेज का चालान पेश किया। पूर्व में पांच आरोपियों के खिलाफ 550 पेज का चालान पेश किया गया था। इस प्रकार बलौदा बाजार पुलिस द्वारा हिंसा आगजनी के मामले में 1196 पेज का चालान इस मामले में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

जानकारी के अनुसार भाटापारा पुलिस ने अपराध क्र. -:386/2024 धारा-: 153-A, 505 [1], 505[1][B], 505[1][C],109,120[B], 147,148,149,186, 353, 332, 333, 307,435, 436, 341, 427, भादवि तथा 3,4, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत पुलिस ने आज CJM अजय खाखा के न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया।

गौरतलब हो कि विगत 10 जून को हुए इस मामले में शासन की ओर से उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव जिला बलौदाबाज़ार भाटापारा शिकायत कर्ता थे जिन्होंने इस मामले में अपराध दर्ज करवाया था। विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को सेक्टर 5 स्थित उनके निवास से संध्या के समय गिरफ्तार किय गया था। विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 23 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। वहीं हाई कोर्ट बिलासपुर में उनके जमानत आवेदन पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी।