भिलाई में कला का संगम: नृत्यधाम कला समिति की प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा प्रतिभागी, 4 से 12 अक्टूबर तक उत्सव  

भिलाई में कला का संगम: नृत्यधाम कला समिति की प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा प्रतिभागी, 4 से 12 अक्टूबर तक उत्सव  

भिलाई। शहर में इस बार कला और सृजन का रंग बिखरने वाला है। नृत्यधाम कला समिति की ओर से नृत्य, संगीत, वाद्य, चित्रकला और चित्रकारी की एक भव्य प्रतियोगिता और उत्सव का आयोजन 4 से 12 अक्टूबर तक किया गया है।

 आयोजन की जानकारी देते हुए नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी बच्चे और कलाकार भाग लेने पहुंचे हैं।  कार्यक्रम का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच देना और कला के हर रूप को सम्मानित करना है।

आयोजन के दौरान विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।  डॉ. रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता के अंत में प्रति दिन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का विशेष मंचन भी होगा।  भिलाई में आयोजित यह उत्सव आने वाले दिनों में कला प्रेमियों के लिए एक यादगार अवसर बनने जा रहा है।