स्पर्श कॉरपोरेट कप सीज़न 01 रोमांचक दौर में, क्वालीफ़ायर और फ़ाइनल आज

भिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्पर्श कॉरपोरेट कप सीज़न -01 टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। शनिवार को टूर्नामेंट का तीसरा दिन था और लीग मैचों में ज़ोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है।
टॉप 4 टीमें आज , रविवार 05 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से क्वालीफ़ायर मैच खेलेंगी, जहां वे फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी। इसके पश्चात ग्रैंड फ़ाइनल मैच रविवार 05 अक्टूबर को रात 09 बजे आयोजित किया जाएगा, जिससे विजेता टीम का फैसला होगा।
टूर्नामेंट के दौरान, दुर्ग भिलाई शहर के गणमान्य अधिकारी और नागरिक लगातार उपस्थित होकर टीमों का प्रोत्साहन बढ़ा रहे हैं, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
स्पर्श अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय गोयल ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी टीमों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया है और आशा व्यक्त की है कि वे आज के निर्णायक मैचों में भी इसी उत्साह के साथ उपस्थित रहेंगे। यह टूर्नामेंट स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और कॉरपोरेट जगत में खेल भावना को बढ़ावा देने के स्पर्श अस्पताल के प्रयासों को दर्शाता है।