बच्चों को करवाया अक्षारंभ लेखन

होनहार विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

बच्चों को करवाया अक्षारंभ लेखन

कुम्हारी (असं)। कुम्हारी स्थित विद्या ज्योति इंग्लिस मिडियम स्कूल में विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड कमांक 10 के पार्षद सुधाकर त्रिपाठी एवं विद्यालय के प्राचार्य फादर लिज्यों मैथ्यू द्वारा कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलित के साथ किया गया। तत्पश्चात् सीनियर छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा केजी-1 के बच्चो को अक्षारंभ लेखन करवाया गया। इसके पश्चात् कक्षा 8वी एवं 9वीं के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि  द्वारा गतवर्ष सत्र 2021-22 बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवी से प्रथम पलक जसवानी, द्वितीय जिया योगी, तृतीय अभिषेक शर्मा एवं कक्षा बारहवीं में गणित संकाय में प्रथम केवलश रंजन, द्वितीय कशीश सिंह, तृतीय मनजोत कौर भाटिया, बायो संकाय में प्रथम वैशाली वाडेकर, द्वितीय प्रिती वर्मा, तृतीय पी एम डेविस एवं वाणिज्य सकाय में प्रथम मेहरु निशा, द्वितीय प्रिन्स तलरेजा, तृतीय शिवानी नायडू छात्र - छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त करने वाले छात्रा पलक जसवानी एवं छात्र खिलेश साहू को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य फादर लिज्जो मैथ्यू द्वारा मुख्य अतिथि  सुधाकर त्रिपाठी को साल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, तथा मुख्य अतिथि द्वारा छात्रा-छात्राओं को उद्बोधन किया। शिक्षिका विभा ने आमंत्रित अतिथि, अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। संचालन सिस्टर मारिया प्रीति द्वारा किया गया ।