नगर निगम भिलाई के सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, 2 महीने से नहीं मिला वेतन
भिलाई। निगम के ठेकेदार PVR रमन द्वारा 2 माह से वेतन नहीं दिए जाने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने आज सोमवार को नेहरू भवन सुपेला में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। वही मौके पर उपस्थित ठेका कंपनी के कर्मी कोमल देवांगन को सफाई कर्मचारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि नगर निगम भिलाई के अंतर्गत सभी जनों का यही हाल है। ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन नहीं दिए जाने के कारण सफाई कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों ने बताया कि वेतन ना दिए जाने के कारण उन्हें बाहर से 10% ब्याज में पैसा लेकर घर चलाने मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि विगत 11 अगस्त को भी वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मियों ने रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया था। ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी कोमल देवांगन से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इनका वेतन दे दिया जाएगा। वहीं सफाई कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के कारण शहर की सफाई व्यवस्था भी आज चौपट रही।