कम राजस्व वसूली पर आयुक्त ने लगाई फटकार
भिलाई-3 । नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरोदा के आयुक्त श्री राठौर ने 21 मार्च को राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में निगम द्वारा वसूल किये जाने वाले संपती कर, सामेकित कर, जल कर, भू-भाटक आदि की आपेक्षाकृत कम हो रही वसूली पर कड़ी नाराजगी जाहीर करते हुए विभागीय कर्मचारियों को फटकार लगाई है। निगम आयुक्त ने राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व प्रभारी की उपस्थिति में निगम में कार्यरत सभी वार्डो के सहायक राजस्व निरीक्षकों से अपने वार्ड से शतप्रतिशत समस्त करो की वसूली कर निगम कोष में जमा कराने निर्देश दिए।
वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापारवाही एवं विलंब की स्थिति होने पर कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतनावनी आयुक्त द्वारा संबंधित कर्मचारियों को दी गई। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चन्द्र त्रिपाठी ने दी है।