टैक्स नहीं पटाने पर कुर्की आदेश जारी
भिलाई-3। नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरोदा के आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर द्वारा सभी 40 वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों को सम्पति कर, सामेकित कर, भू-भाटक, जल कर, दुकान किराया, यूजर चार्ज की पूर्ण वसूली करने आदेश प्रदान किया गया है। जिसके उपरांत सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा क्षेत्र में वसुली कार्य हेतु जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है। फलस्वरूप निगम कार्यालय पहुंच कर अपने लंबित करो का भुगतान करने वाले की भीड़ देखी जा रही है।
वहीं निगम राजस्व विभाग की टीम ने भारी औधोगिक क्षेत्र के इन प्रतिष्ठानों के विरूद्ध शासन द्वारा तय किये गये नियमों के तहत कुर्की आदेश जारी किया है। पिलानिया स्ट्रील प्रा.लि., भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन, रॉयल उद्योग, व्ही एम.व्ही. इंजीनियरिंग प्रा.लि. कोरफेब प्रोजेक्ट प्रा.लि. को अंतिम चेतावनी स्वरूप नोटिस जारी कर दिया गया है। निगम महापौर एवं आयुक्त द्वारा नागरिकों से समय पर करो का भुगतान करने की अपील की गई है। यह जानकारी निगम के जनसम्पर्क प्रभारी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने दी है।
0000