बीबीएस के ड्राइंग व संगीत प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों और कलाकारों की प्रतिभा को मिला मंच

बीबीएस के ड्राइंग व संगीत प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों और कलाकारों की प्रतिभा को मिला मंच

भिलाई। ओपन एयर थियेटर सिविक सेंटर में चित्रकला और संगीत प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 11 और 12 जनवरी को बीएसपी आदर्श मीडिल स्कूल सेक्टर-7 भिलाई में किया गया था। वहीं 7 दिसंबर 2025 ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं तक के करीब 600 बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया था। इसके लिए दुर्ग जिले में कुल 15 सेंटर बनाए गए थे। इन दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया गया।

संगीत प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम प्रिशिता उमरे, द्वितीय अक्षत त्रिपाठी, तृतीय अशर अकिल रहे। ग्रुप बी में प्रथम कार्तिका तिवारी, द्वितीय स्वीटी मैती, तृतीय सायंतिका सिल, ग्रुप सी में प्राथम आकृति दत्ता, द्वितीय सौम्योजीत चक्रवर्ती, तृतीय पारुल सरकार, ग्रुप डी में प्रथम तुहिनादी सान्याल, द्वितीय बोनानी बिस्वास, डॉ. सुभद्रा रानी मित्रा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं ग्रुप ए में संस्कार मजूमदार और जग्गोसेनी सान्याल, ग्रुप बी में सोनाक्षी बिस्वास और सहिस्त सार, ग्रुप सी में सानवी चौधरी, ग्रुप डी में तारा शंकर दत्ता, रस्मिता दास और वासवती बोस को स्वांत्वना पुरस्कार प्रदान की गई।

ड्राइंग प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में पहला जाह्नवी अंबवानी, दूसरा गुरमीत कौर, तीसरा यशवी मंडल रहे। युदित, पनशुल धावले, मिशिता सेन, गुरुप्रिया कौर, भाविका ठाकुर, अर्ज्याही चक्रवर्ती, आयुष्मान साहू, नेहा बारले, लक्षिता, हिंदवी, रेवेंथ पांडे को स्वांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्रुप बी में पहला अनिका बाम्बोडे, दूसरा आरुषि यादव, तीसरा ऋषा खेतान, सांत्वना पुरस्कार अहेली दास, भूमिका कोचेंद्र, भूमिका वर्मा, पलाश हलधर, शिफा निकोल्स, अंशिका मिश्रा, प्रीतम मिश्रा, बनिता मकल, भूमिका अग्रवाल, यथार्थ गुप्ता को दिया गया। ग्रुप सी में प्रथम शबा रानी, दूसरा सियोना सेन, तीसरी माधुरी सिंह सहित अभिनव रजक, सयादा बानो, अधीरा शर्मा, आशी बडोले, अन्वेषा तिवारी, डोयेल नंदी, सगुन यादव, अर्शित नायले, अश्वर्धा जायसवाल, ओविया मौर्य को स्वांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्रुप डी में प्रथम ए ऋषिक, दूसरा काव्या बंसोड़, तनीषी गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। वहीं आशिता सोनी, अर्घदीप सेन, अर्पिता शिवारे, हर्षिता मिश्रा, कार्तिकी कुमारी शर्मा, अनुष्का पांडे, आकाश शाह, मोनिका साहू, सिया निगम, प्रज्ञा पाल को स्वांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।