भिलाई विद्यालय में वृक्षों को बांधा रक्षा सूत्र, पर्यावरण सहेजने का लिया संकल्प 

भिलाई विद्यालय में वृक्षों को बांधा रक्षा सूत्र, पर्यावरण सहेजने का लिया संकल्प 

भिलाई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए बी. एस.पी शिक्षा विभाग की ओर से एनसीसी ईको क्लब और स्काउट गाइड जिला संघ भिलाई की ओर से भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में मुख्य अतिथि एबी श्रीनिवासन जीएम टाउन सर्विसेस और सभी अतिथियों ने वृक्षों की पूजा की।

तत्पश्चात् विद्यालय के सभी ईको क्लब  प्रभारियों को बैज प्रदान किया गया। विद्यालय की व्याख्याता निशि शिवप्पा ने इको क्लब का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. एन. के जैन जीएम, हार्टीकल्चर ने विद्यार्थियों को वृक्षों एवं पर्यावरण की रक्षा से संबंधित शपथ दिलवाई।

मुख्य अतिथि ए.बी श्रीनिवास ने अपने उद्बोधन में भिलाई बिरादरी की बीएसपी के पर्यावरण के प्रति संवेदना और समर्पण को आज की जरूरत बताया। उन्होंने विद्यालय के ईको क्लब के कार्यों की सराहना की। प्राचार्य  विजय सिंह पवार ने अपने उद्बोधन मे विद्यालय में एनसीसी और ईको क्लब, स्काउट गाइड के द्वारा वर्ष भर में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। तत्पश्चात विद्यालय के गार्डन में अनेक प्रकार के पौधे लगाए गये। पौधों की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र भी प्राचार्य तथा छात्रों द्वारा बांधा गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा, डीओसी स्काउट सत्यनारायण साहू, गाइड-कीर्तिलता देशमुख एवं डीटीसी डॉ. शीतल चंद्र शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनीता अनिल ने किया।