गोल्डी वर्मा की धमकी के बाद मौत का फंदा: सुसाइड नोट से खुला राज, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
भिलाई के हथखोज इलाके में साउंड पोंगा विवाद के बाद हुई आत्महत्या में नया मोड़, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपी गोल्डी वर्मा को गिरफ्तार किया। जानिए पूरी वारदात की कहानी।

भिलाई, 15 जुलाई 2025। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सितंबर 2024 का है, जब शीतला पारा हथखोज निवासी धन्नूलाल साहू (उम्र 55) ने सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के अनुसार, 7 सितंबर 2024 को गणेश उत्सव के दौरान मोहल्ले में साउंड बॉक्स और पोंगा की तेज आवाज से परेशान धन्नूलाल साहू, जो कि हार्ट के मरीज थे, ने समिति के लोगों से आवाज कम करने की विनती की थी। इसके बावजूद, आरोपी गोल्डी वर्मा लगातार तेज आवाज में पोंगा बजाता रहा। जब मृतक ने उसे मना किया, तो उसने कागज फेंकते हुए ताना मारा – "जो करना है कर लो।"
13 सितंबर को शिकायत डायल 112 में की गई, लेकिन सुधार नहीं हुआ। 14 सितंबर की रात गोल्डी ने फिर से धन्नूलाल के दुकान के सामने आकर अभद्रता की। रात में मृतक की तबीयत बिगड़ी और सुबह 15 सितंबर को उनका शव घर के स्टोर रूम में फंदे से लटका मिला। जांच में पुलिस को मृतक की कमर में सुसाइड नोट मिला, जिसमें गोल्डी वर्मा की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी। मृतक के पुत्रों ने लिखावट को पहचानते हुए इसकी पुष्टि की। जांच पूरी होने के बाद, पुलिस ने आरोपी को 14 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबूत जुटाए गए, गवाहों के बयान लिए गए और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से रिपोर्ट ली गई, जिससे पुष्टि हुई कि सुसाइड नोट असली है।
नाम आरोपी :- गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा पिता डोमार सिंह वर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन शीतला पारा हथखोज वार्ड-2 पोस्ट सुरडुंग थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग