धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया बदमाश

चाकूबाजी करने वाले के विरूद्ध खुर्सीपार पुलिस की कार्यवाही

धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया बदमाश

भिलाई। शादी कार्यक्रम से घर लौट रहे युवक को  चाकू मार कर घायल करने वाले अपराधी को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार गत रात्रि प्रार्थी हेमलाल पटेल निवासी दुर्गा मंच के पीछे नंदगईया पारा खुर्सीपार का पड़ोसी के शादी कार्यक्रम से वापस घर आ रहा था। दुर्गा मंच के सामने निखिल उर्फ निलेश खड़ा था, जिसे प्रार्थी द्वारा बोला कि काम धंधा कैसा चल रहा हैं, रोज शराब पीते रहता है। तब निखिल आवेश में आकर माँ बहन की गाली गलौच करते हुए तु मुझे काम करना सिखायेगा रे, आज तेरे को नहीं छोडुंगा कहते हुए अपने पास रखे धारदार हथियार से प्रार्थी के पेट के पीछे, कमर एवं बाया जाघ मे मारकर भाग गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर के निर्देशन तथा थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में अपराध दर्ज करने उपरांत खुर्सीपार पुलिस आरोपी का पता तलाश करने में जुट गयी। आरोपी निखिल उर्फ निलेश निर्मलकर (26 वर्ष) वार्ड 46 निवासी को दुर्गा मंदिर नंदगईया पारा गार्डन के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध  धारा 294, 506,324 भादवि 25.27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश साहू, आरक्षक राकेश अन्ना, चंदन सिंह की विशेष भूमिका सराहनीय रही।