तंत्र विद्या के नाम पर नरबलि! तांत्रिक ने दो बच्चों की ली जान, गांव में फैला आक्रोश
मेरठ के नवाबगढ़ी गांव में तांत्रिक असद ने तंत्र क्रिया के लिए दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार। गांव में भारी आक्रोश।

मेरठ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में एक कथित तांत्रिक असद ने दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी ने तंत्र क्रिया के लिए इन दोनों मासूमों को मौत के घाट उतारा।
पहली वारदात:
गुरुवार शाम 14 वर्षीय उवैश नमाज पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान उवैश के पिता के फोन पर पांच लाख की फिरौती मांगने वाला मेसेज आया और फिर एक QR कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। उन्होंने डर के मारे पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए और मामले की सूचना पुलिस को दी।
दूसरी वारदात का खुलासा:
पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से शनिवार को एक जर्जर मकान में उवैश का शव मिला। आरोपी असद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने न केवल उवैश की हत्या करना स्वीकार किया बल्कि यह भी कबूला कि तीन महीने पहले 11 वर्षीय रिहान को भी उसी मकसद से अगवा कर हत्या की थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रिहान के कपड़े और शव के अवशेष बरामद किए। शव खेत में दफनाया गया था।
पुलिस कार्रवाई और ग्रामीण आक्रोश:
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी असद के अलावा उसके पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, गांव में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर की ओर कूच किया और हमले का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत किया। इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है और लोग आरोपी को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।