5 सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर औषधी विभाग का छापा, मिलावटी और नकली दवाएं जब्त

गुप्त रोगों और यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी

5 सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर औषधी विभाग का छापा, मिलावटी और नकली दवाएं  जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुप्त रोगों और यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी किया जा रहा है। ड्रग्स डिपार्टमेंट ने छापा मारकर 5 सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर मिलावटी और नकली दवाएं पकड़ी हैं। इन दवाओं के इस्तेमाल से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इनमें स्टेरॉयड और एलोपैथिक दवाओं की मिलावट की गई है। जिन्हें आयुर्वेदिक बताकर बेचा जा रहा था। 

जानकारी के अनुसार लखनऊ में औषधि विभाग ने ब्लड बैंकों और सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त (औषधि) बृजेश कुमार ने बताया कि 17-18 फरवरी को 3 प्रमुख ब्लड बैंकों की जांच की गई। इनमें शेखर ब्लड बैंक एंड कंपोनेंट सेंटर, न्यू श्री हरि चैरिटेबल ब्लड सेंटर और गोयल हॉस्पिटल एंड ब्लड सेंटर शामिल हैं। औषधि विभाग की टीम ने 18 फरवरी को लखनऊ के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापा मारा। इनमें डॉ. एसके जैन, डॉ एके जैन, डॉ पीके जैन क्लिनिक, राणा डिस्पेंसरी, डॉ. ताज क्लिनिक शामिल हैं। यहां आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक स्टेरॉयड मिलाए जा रहे थे। जांच के दौरान पाया गया कि ये क्लिनिक खतरनाक स्टेरॉयड और मिलावटी दवाएं बेच रहे थे। इन क्लिनिक से 10 संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर मेरठ स्थित सरकारी लैब भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ में यह खेल लंबे समय से चल रहा था। गुप्त रोगों के इलाज के नाम पर मरीजों को झांसा दिया जाता था। बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण वाली दवाएं दी जा रही थीं।