जिला जज को बर्खास्त करने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े वकील, जारी है वकीलों की हड़ताल

जिला जज को बर्खास्त करने और  पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े वकील, जारी है वकीलों की हड़ताल
 गाजियाबाद। 29 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का आंदोलन जारी है। सोमवार को वकील पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हापुड़ रोड पर जाम लगाएंगे। वकील जिला जज को बर्खास्त करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
8 नवंबर को कचहरी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकीलों की हुई बैठक में तय किया गया कि इन सभी जिलों में वकीलों की मांग माने जाने तक हड़ताल रहेगी। आंदोलन तेज करने के लिए बार एसोसिएशन ने व्यापारियों, उद्यमियों समेत दूसरे जिलों की बार एसोसिएशन से सहयोग मांगा है। लाठीचार्ज की घटना के बाद दीवाली की छुट्टियों के चलते कोर्ट बंद थी। 4 नवंबर से कोर्ट खुलने के दिन से वकील हड़ताल पर चले गए। कचहरी में ही वकीलों का धरना चल रहा है।