थाने में दरोगा की मार से अधमरा हुआ वकील, देखें VIDEO

थाने में दरोगा की मार से अधमरा हुआ वकील, देखें VIDEO

इस लिंक पर देखें VIDEO

https://youtube.com/shorts/mi5qEZmm2Pc?si=d27P8TdfiR0BCZGt

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के के प्रयागराज नैनी ओद्योगिक क्षेत्र में अधिवक्ता के साथ चौकी इंचार्ज और एसओ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अधिवक्ता एडीए कालोनी नैनी का निवासी है। किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज ने उससें 1 लाख रूपये की माग की न देने पर मारा गया है। अधिवक्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। 

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में कचहरी के वकील आदर्शन मिश्र को थाने में बैठाकर पीटने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे दर्जनों वकीलों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए वकील थाने में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि वकील को पुलिसवालों ने इतना पीटा कि वह अधमरा हो गए। वकीलों के पहुंचने पर उन्हें थाने से हटा दिया गया। थाने के अंदर हंगामे और धरना दिए जाने से अफरातफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि वकील को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वकीलों ने पूरे मामले को आला अफसरों के संज्ञान में दिया है।

एडीए कालोनी नैनी के रहने वाले श्याम मिश्र के बेटे आदर्श मिश्र जिला अदालत में वकालत करते हैं। रात में करीब 11 बजे वह अपनी कार से जा रहे थे। रात में ट्रकों की लाइन लगी थी। इसी बीच एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दिया। इसके बाद आदर्श और ट्रक चालक में मारपीट हो गई। औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले गई। वकीलों का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर से तहरीर लेकर आदर्श के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उन्हें थाने में बैठाकर पीटा गया। पूरी रात थाने में बंद रखा गया। इसी मामले को लेकर दोपहर में वकील थाने पहुंच गए और हंगामा कर दिया। थाने पहुंचे वकीलों में रत्नेश शुक्ला, रोहित पांडेय, राहुल पांडेय, अशीष कनौजिया, आलोक मिश्र, हर्ष शुक्ला आदि ने जमकर विरोध जताया।