सनसनी: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, युवक ने अपनी मां और बहनों की हाथ की नस काटी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक होटल में 24 साल के सिरफिरा युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। आगरा के इस परिवार की इस तरह हुई हत्या से इस्लाम नगर में नव वर्ष का जश्न भी फीका पड़ गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि आज बुधवार को होटल शरण जीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा निवासी करीब 24 वर्षीय अरशद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में ही उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी है। आगे की पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है। आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले 24 साल के अरशद ने यह खूनी खेल खेला। सनसनीखेज हत्याकांड में हैरान करने वाली बात ये है कि चार बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र 18 और 19 साल है। लखनऊ के होटल शरनजीत में इन पांच हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
अरशद अपने पिता, मां आस्मा और चार बहन आलिया (9 साल), अल्शिया (19 साल), अक्सा (16 साल) और रहमीन (18 साल) के साथ लखनऊ के नाका थाना इलाके के होटल शरनजीत में रुका हुआ था। अरशद ने देर रात में पारिवारिक विवाद में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया।