बोरवेल के लिए खोदाई के बाद निकल रही आग की लपटें, देखें VIDEO

छत्तीसगढ़।  सूरजपुर जिले के चिकनी धरमपुर गांव में बोरवेल कराने के बाद पानी के साथ-साथ आग निकलने लगा। गैस के प्राकृतिक स्रोत के संपर्क में आने से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है।

जानकारी के अनुसार  सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक ग्रामीण के खेत में बोरवेल लगाने के लिए कराए गए बोर से आग निकलने लगी।  घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बोरवेल में नेचुरल गैस के कारण आग की लपटें निकलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि सूरजपुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी गांव में एक किसान के खेत में बोरवेल का काम शनिवार को शुरू किया गया था। रविवार को बोर का काम पूरा हो गया। बोरवेल से काम पूरा होने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें निकलने लगीं।