ठेका श्रमिकों की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा निराकरण
भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के ठेका प्रकोष्ठ की बैठक सोमवार को औद्योगिक संबंध विभाग के साथ हुई। बैठक में यूनियन ने जो रात्रि पाली भत्ता, वैतनिक अवकाश एवं कैंटीन अलाउंस के लिए मांग पत्र दिया था उन पर विस्तार से चर्चा हुई। विभाग के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर ने विस्तार पूर्वक बताया कि ठेका श्रमिकों के इन सभी विषयों पर सेल स्तर पर निराकरण के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके वह स्वयं सदस्य हैं। इन सभी विषयों पर बातचीत चल रही है और संभवत शीघ्र इनका निराकरण हो जाए। इस पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई बहुत बढ़ गई है परंतु श्रमिकों के वेतन में किसी प्रकार का अंतर नहीं आया है। सेल स्तर पर मामला विचाराधीन है। तब तक संयंत्र स्तर पर इन अलाउंस को चालू किया जाए। स्थानीय प्रबंधन इसके लिए कुछ रास्ता निकाले जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन देते हुए उच्च प्रबंधन को अवगत कराने की बात कही। यूनियन प्रकोष्ठ के महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ने कर्मचारियों के दुर्घटना बीमा का विषय उठाया। इस पर जानकारी दी गई की बीमा की प्रक्रिया अंतिम स्तर पर है और जल्द ही सभी ठेका श्रमिकों का 24 घंटे 365 दिन का 10 लाख का दुर्घटना बीमा होगा। यूनियन के सचिव दीनानाथ ने ठेका श्रमिकों के ओवरटाइम के वेतन के विसंगति होने की जानकारी दी। जिस पर विभाग प्रमुख ने ऐसे प्रकरण सामने आने पर समाधान करने का आश्वासन दिया। चर्चा में आई आर से महाप्रबंधक जे एन ठाकुर, उप महाप्रबंधक विकास चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, यूनियन के ठेका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरी शंकर चतुर्वेदी, महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, सचिव दीनानाथ जैसवार, विधी सलाहकार संजय शाह, आर के सोनी, टाऊनशिप से नागराजू शामिल थे।