महिला उद्यमिता पर गहन परिचर्चा का आयोजन, विशेषज्ञ ने दिए कई टिप्स
रायपुर। वेदिका फाउंडेशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला उद्यमिता पर गहन परिचर्चा कार्यक्रम "नवसृजन एक परिचर्चा" पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर छत्तीसगढ़ में हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि में ए टी ग्रुप के चेयरमैन तिलोक बरडिया एवं आज की जनधारा के प्रमुख संपादक एवं चेयरमैन सुभाष मिश्रा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका आरु साहू ने अर्पा पैरी से किया । उसके पश्चात अन्य संस्कृति प्रस्तुति दी गई।
वेदिका फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती गुंजन चंदेल ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता पर शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था साथ ही महिला उद्यमिता की छत्तीसगढ़ वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावना पर परिचर्चा किया गया।
कार्यक्रम में परिचर्चा हेतु महिला उद्यमिता: चुनौतियां और संभावनाएं , सफल महिला उद्यमिता की कहानियां एवं अनुभव, संसाधन और बैंकिंग सेवाएं महिला उद्यमिता के लिए, सरकारी योजनाएं और अनुदान स्कीम: विकल्प और अवसर, महिला उद्यमिता में तकनीकी उन्नति और इंटरनेट का उपयोग एवं महिला स्वास्थ, शिक्षा और सुरक्षा विषय लिए गए।कार्यक्रम में परिचाचा हेतु विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया जिसमे तीन चरण में परिचर्चा का प्रारूप बनाया गया ।
प्रथम चरण में महिला उद्यमिता पर शासन की योजनाओं पर परिचर्चा हुई जिसमे पैनलिस्ट के रूप में उद्योग विभाग से ज्वाइंट डायरेक्टर प्राची लाल, शिरीन देवांगन, महिला बाल विकास से अर्चना राणा एवं डी पी आर से आमना मीर शामिल हुई ।
दूसरे चरण में महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ, शिक्षा और सुरक्षा विषयों परिचर्चा हुई जिसमे पैनलिस्ट के रूप में अदविका ग्रुप की चेयरमैन सुधा वर्मा, नम्रता टाटिया, एन एच एम एम आई की प्राचार्य श्वेता पतरास, डॉ मानसी गुलाटी, यूनिसेफ से चार्मी पटेल और इंदिरा जैन शामिल हुई।
तीसरे चरण में परिचर्चा हेतु पैनलिस्ट सुगंधा जैन , अपूर्व त्रिपाठी, नेहा शर्मा, मोनाली गुहा, विनीता पाठक, आरती जैन एवं गीता दहिया शामिल हुई ।पारीचर्चा का संचालन गुंजनस आयोजन एवम वेदिका फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन चौहान चंदेल एवं सुरुचि मिश्रा ने किया।वेदिका फाउंडेशन की सदस्य श्रुति जैन राशि मिश्रा ने जानकारी दी की कार्यक्रम में परिचर्चा पश्चात दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में टॉप 100वूमेन एक्सीलेंस सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया।