गजेंद्र यादव बने शिक्षा मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, देखें मंत्रियों के विभाग की सूची

रायपुर। मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करते हुए दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव को मंत्री बनाया गया। उन्हें स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। रायपुर रवाना होने से पहले उन्होंने विद्युत नगर दुर्ग स्थित शिव मंदिर और गणेश मंदिर दुर्ग में पूजा अर्चना की। उनके कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल था। राज्यपाल रमेन डेका ने गजेन्द्र यादव को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल एवं गुरू खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीपरिषद के सदस्यगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।