28 बसों में खामियां, 40 हजार का लगा जुर्माना
रायपुर। शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ होने पश्चात यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूल बसों का मेकेनिकल जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया। उक्त जांच शिविर में वाहनों का मेकेनिकल जांच एवम दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। साथ ही चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग रायपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष स्कूल छात्र छात्राओं के सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूल बसों का जांच शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें वाहनों का कुशल मैकेनिकों द्वारा जांच किया जाता है साथ ही शहर के प्रसिद्ध अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा चालक परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण कराया जाता है। पिछले 2 वर्षों तक कोरोना काल के कारण स्कूल बस संचालन नहीं हुआ किंतु शैक्षणिक सत्र 2022- 23 प्रारंभ होने पर पुन: यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग रायपुर द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु स्कूल बस जांच शिविर 2022 का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें कुल 22 स्कूलों से 128 बस उपस्थित हुए जिसे मेकेनिकल टीम एम.टी. पुल अमलेश्वर, टाटा मोटर्स जैयका ऑटोमोबाइल्स, आईचर शोरूम एवं स्वराज माजदा लिमिटेड के कुशल मैकेनिकों द्वारा बसों का मेकेनिकल जांच किया गया। उपस्थित 128 बसों में 28 बसों में खामियां पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा ₹39700 समन शुल्क राशि पर समन किया गया।