समाधान एप्प से होटल सत्यापन आसान, अपराध रोकथाम में बड़ा कदम

दुर्ग। अब होटल, लॉज या गेस्ट हाउस में ठहरने वाले मेहमानों का सत्यापन करना और आसान हो गया है। दुर्ग पुलिस ने “समाधान एप्प” के जरिए होटल और किराएदार सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब होटल, लॉज, धर्मशाला, हॉस्टल, गेस्ट हाउस, विवाह स्थल एवं अन्य ठहराव स्थलों पर ठहरने वाले व्यक्तियों का सत्यापन मोबाइल से ही कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि अपराधी अक्सर होटल, लॉज या किराए के मकानों में छिपने की कोशिश करते हैं। अगर हर गेस्ट का समय पर सत्यापन किया जाए तो अपराध रोकना और अपराधियों की पहचान करना दोनों आसान हो जाएगा। इसी उद्देश्य से पुलिस ने होटल और लॉज मालिकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इसमें एएसपी (ग्रामीण) अभिषेक झा ने होटल मालिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संकल्प राय ने किया और तकनीकी जानकारी आरक्षक काशीराम बरेठ ने दी। होटल मालिक हर गेस्ट का समाधान एप्प से ऑनलाइन सत्यापन करें। सत्यापन होने पर किसी अपराध की जांच में होटल मालिक जिम्मेदार नहीं होंगे। यह प्रक्रिया आसान, सुरक्षित और पूरी तरह पारदर्शी है। पुलिस विभाग ने अपील की है कि सभी होटल, लॉज और धर्मशाला संचालक “समाधान एप्प” जरूर डाउनलोड करें और इसका उपयोग करें। इससे न केवल समाज की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि अपराधियों को छिपने की जगह भी नहीं मिलेगी।