जुर्म की दुनिया से बाहर निकलने व्याकुल लोगों को जबरिया बनाए जा रहे अपराधी, जिम्मेदार कौन?
समझाइश से बदल सकती है भटके युवकों की जिन्दगी
भिलाई। कुछ अपराधी अपराध करते हैं और फिर जेल की सजा काटते हैं। कुछ अपराधी ऐसे होते हैं जो कई अपराध करने के बाद कई बार जेल जाते हैं। और कुछ अपराधी ऐसे भी होते हैं जो अपराध की दुनिया से बाहर निकलते हुए एक आम आदमी की जिन्दगी जीना चाहता है, पर क्या दुर्ग जिले में ऐसा हो रहा है? सूत्रों का कहना है कि कंधे में लगे अपने स्टार को बढ़ाने तथा प्रमोशन के लिए ऐसे आदमी को अपराधी बनाया जा रहा है जो कई वर्ष पूर्व इस जुर्म की दुनिया से बाहर निकल कर एक आम आदमी की तरह जीवन बिता रहा है।
अपराध की दुनिया से बाहर आने वाले लोगों को जबरन अपराधी बनाने का प्रयास किए जाने की शिकायत लगातार क्राइम डॉन को मिल रहा है। कई ऐसे मामले हैं उसे देखकर प्रतीत होता है कि प्रशासन अपराध की दुनिया से बाहर आने वाले व्यक्तियों को सुधरने और नेक इंसान की जिन्दगी नहीं जीने देता चाहती। जबरदस्ती ऐसे लोगों पर अपराध दर्जकर जेल भेजा जा रहा है और जब सजा काटकर जेल से बाहर आते हैं तो प्रशासन को ज्ञात होता है कि आरोपी ने कोई अपराध ही नहीं किया था। ऐसे ही कुछ हकीकतों को क्राइम डॉन शीघ्र ही आपके समक्ष प्रस्तुत करेगा।
ऐसी ही सच्ची घटनाओं से संबंधित मामलों को जानने के लिए बस कुछ लम्हों का इंतजार कीजिए क्राइम डॉन।