शराब दुकान हटाने अब उग्र आंदोलन की तैयारी, आम जनता व व्यापारियों में आक्रोश
भिलाई। कई धरना प्रदर्शन, आवेदन सौंपने तथा प्रशासन के आश्वासन के बाद भी सुपेला के लक्ष्मी मार्केट रोड और गदा चौक से देशी व अंग्रेजी शराब दुकान नहीं हट पाया। इससे व्यापारियों सहित आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। संगठन ने अंतिम चेतावनी देते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री तथा संभागायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। अब वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।
ज्ञात हो कि भिलाई के लक्ष्मी मार्केट सुपेला तथा गदा चौक स्थित देशी व अंग्रेजी शराब दुकान हटाने युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में आम जनता व व्यापारियों द्वारा लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने का सिलसिला करीब साल भर से चलता आ रहा है। इन शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को आदेश भी जारी कर दिया है, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है। इस कारण स्थानीय व्यापारी सहित आम जनताओं में काफी आक्रोश है।
कलेक्टर को सौंपे अंतिम ज्ञापन में युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने कहा कि सुपेला से अंग्रेजी व देशी शराब दुकान हटाने आबकारी विभाग द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई को पत्र प्रेषित किया गया था, जिस पर आयुक्त नगर निगम भिलाई द्वारा दिनांक 9 मई 2023 को जोन-3 क्षेत्र अंतर्ग्रत डाक हाउस के समीप वार्ड 30 में देशी और अंगे्रजी शराब दुकान को स्थापित किये जाने के लिए शेड निर्मित कर आबकारी विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है। इस पर आज तक आबकारी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। बल्की उस स्थान पर अन्य देशी शराब दुकान स्थानांतरित कर स्थापित किया गया है। मदन सेन ने बताया कि यह उनका अंतिम ज्ञापन है। शराब दुकानों का शीघ्र स्थानांतरण नहीं किया गया तो आम जनता स्थानीय व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
क्या है लोगों को आक्रोशित होने का कारण
गौरतलब है कि सुपेला चौक से गदा चौक भिलाई के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है। लक्ष्मी मार्केट में देशी और गदा चौक के पास अंग्रेजी शराब दुकान स्थित है। सड़क के पास शराब दुकान होने से व्यापारियों सहित आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराबियों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़, राह चलते लोगों से लड़ाई आम बात है। वहीं शराबियों के कारण व्यापारियों को भी व्यापार में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। लक्ष्मी मार्केट और गदा चौक के पास शराबियों का मजमा लगा रहता है। इस कारण यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी होती रहती है। शराब दुकानों को हटाने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था,जिसमें व्यापारीगण, आम जनता सहित उस सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। लोगों द्वारा कई धरना प्रदर्शन, मशाल रैली निकाली गई लेकिन शराब दुकान हटाने प्रशासन से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा।