सिविल अस्पताल सुपेला के निवेल मसीह हुए सेवानिवृत्त

सिविल अस्पताल सुपेला के निवेल मसीह हुए सेवानिवृत्त

भिलाई। सिविल अस्पताल सुपेला में कार्यरत चतुर्थ वर्ग के निवेल मसीह सेवानिवृत्त हुए। अस्पताल के डॉक्टरों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर निवेल मसीह का सम्मान किया।

बता दें कि निवेल मसीह 5 अक्टूबर 1984 से आज तक अर्थात 40 वर्ष का लंबा समय अस्पताल में बिताया। उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि शुरुआत के दिनों में 3-4 साल नगर निगम के पास एक छोटी सी बिल्डिंग में संचालित किया जिसे उस समय साडा अस्पताल के नाम से जाना जाता था । उसे समय मसीह ने डॉक्टरो के टीम के साथ बड़े-बड़े काम किए जैसे आईओटी का काम महिला नसबंदी ( एलटीटी )किया। एक  मेगा शिविर में तो एक दिन में 10000 सफल महिला नसबंदी ऑपरेशन किया गया, जिसमें डॉक्टर डीसी जैन, डॉक्टर किरण मल्होत्रा मैडम ,डॉक्टर खान ,डॉक्टर नायक ,डॉक्टर त्रिपाठी उनके टीम के माध्यम से यह अचीवमेंट लिया गया ।

इसके लिए  सीएमएचओ दुर्ग द्वारा पुरस्कृत किए गए ।  2017-18 में डॉक्टर गोपीनाथ डॉक्टर कमलेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर अस्पताल व्यवस्था में बनाए रखने में सहयोग दिया इस दौरान दुर्ग सीएमएचओ द्वारा दो से तीन बार प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अंत में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल सुपेला डॉ. पीयम सिंह ने उपस्थित डॉक्टरों एवं स्टाफ को जिम्मेदारी, ईमानदारी एवं पूर्ण लगन से काम करने को कहा वो चाहे किसी भी कैडर के हों । इस कार्यक्रम में सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।