जेल से रिहा हुए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन
हैदराबाद। शनिवार सुबह हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब अपने घर पहुंच चुके हैं। वहां मौजूद फैंस का अभिवादन किया और मीडिया से भी बात की।
अल्लू ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हम उसके लिए माफी मांगते हैं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और इस मामले में कानून का पूरा सहयोग करूंगा, मृतक के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सिर्फ फिल्म देखने गए थे। नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।