दुकान के ग्रिल को काटकर चोरी का प्रयास, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

दुर्ग। दुकान के ग्रिल को काटकर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पीला रंग का नायलोन रस्सी करीब 12 फीट, एक नग पेचकश बोल्ट खोलने वाला, दो नग लोहे का रिच जब्त किया गया है
थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि प्रार्थी महेन्द्र कश्यप पिता हरिलाल कश्यप उम्र 57 साल निवासी वार्ड नं0 33 ब्राम्हण पारा दुर्ग ने दिनांक 11.12.2024 को थाना कोतवाली दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका सदर बाजार दुर्ग में मनमोहन मिष्ठान भंडार नाम से होटल है जिसमे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी कैमरा अपने घर के मोबाईल से कनेक्ट किया गया है। दिनांक 10.12.2024 को रात्रि करीब 11.30 बजे खाना खाकर घर मे टीवी देख रहा था, उसी समय प्रार्थी का लड़का अर्पित कश्यप ने बताया कि मोबाईल में दिख रहा है कि दुकान के छत से एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छत के ग्रिल को काटकर रस्सी बांधकर दुकान में घुसकर चोरी कर रहा है। फिर अपने लड़के व आसपास के लोगो के मदद से दुकान पर गया और अज्ञात चोर को ढुढ़ने का प्रयास किया गया जो नहीं मिला। बाद में छत के ऊपर में अज्ञात आरोपी का आधार कार्ड जिसका नंबर 396253626106 तथा पेन कार्ड जिसका नं. ईसीएफपीजी 0016 एम है, जो ग्रीश कुशवाह पिता रामसनेही अगोधा फरिया फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से है मिला था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड जिसका नंबर 396253626106 तथा पेन कार्ड जिसका नं. ईसीएफपीजी 0016 एम के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। मुखबीर की सूचना पर आरोपी ग्रीश कुशवाह पिता रामसनेही कुशवाह उम्र 22 साल निवासी अगौधा, थाना फरिहा, जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक काला रंग के बैग के अंदर रखे एक पीला रंग का नायलोन रस्सी करीब 12 फीट, एक नग पेचकश बोल्ट खोलने वाला, दो नग लोहे का रिच को जब्त किया गया। आरोपियो को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में सउनि पूरन दास, आरक्षक अलाउद्दीन शेख, सुरेश जायसवाल शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी
नाम आरोपीः- ग्रीश कुशवाह पिता रामसनेही कुशवाह उम्र 22 साल निवासी अगौधा, थाना फरिहा, जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.)