पैसे नहीं देने पर छोटे भाई ने किया हमला, इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत

शिकायत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पैसे नहीं देने पर छोटे भाई ने किया हमला, इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत

धमधा। पैसा नहीं देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई जी जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में बड़े भाई को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के उत्तरी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है प्रार्थी हरिशंकर पाण्डेय ने दिनांक 18.10.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पिताजी ज्ञानेश्वर प्रसाद पाण्डेय को इसके छोटे भाई श्रीराम पाण्डेय ने इसके घर के पीछे आंगन में पैसा मांगने पर इसके पिता द्वारा मना करने पर आवेश में आकर जान से मारने की नियत से बांस के डण्डे से मारपीट किया जिससे मुर्त० ज्ञानेश्वर प्रसाद पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा के डाक्टर साहब ने गंभीर चोट आने से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग रिफर किया है। कि रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 215 / 2022 धारा 307 भादवि कायम किया गया। बाद थाना दुर्ग से आर. एम. द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुर्त0 की जिला अस्पताल दुर्ग में ईलाज के दौरान फौत हो गई है। जिस पर मृतक की मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई। प्रकरण में मुल्जिम की पता तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग  अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  अनंत साहू व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक ( बालकों के विरूद्ध अपराध)  संजय पुंढीर दुर्ग के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विवेचना क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी श्रीराम पाण्डेय भागने की फिराक में बस स्टैण्ड धमधा में घूम रहा है। कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया। प्रकरण सदर अजमानतीय किस्म का होने से आरोपी श्रीराम पाण्डेय पिता ज्ञानेश्वर प्रसाद पाण्डेय उम्र 22 साल पता वार्ड नंबर 7 गंजपारा धमधा को दिनांक 19.10.2022 के 15.05 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल,, सउनि तानसिंह सोनवानी,सउनि संतुराम ठाकुर, सउनि छुनकू राम नेताम प्र0आर0 यशवंत सिंह, प्र0आर0 योगेश पचौरी, आर.प्रशांत साहू, आर. विमल साहू, आर. जितेन्द्र धीवर, आर. विनीत साहू की सराहनीय भूमिका रही ।