दुर्ग-भिलाई सहित दूसरे जिलों के इन 9 स्कूलाें की मान्यता रद्द
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 9 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इसमें दुर्ग जिले के दो स्कूल, रायपुर के तीन स्कूल, कवर्धा के दो स्कूल, महासमुंद और कोरिया का एक स्कूल शामिल है।
जानकारी के अनुसार मापदंड का पालन नहीं करने पर 9 स्कूलों के आवेदन को अमान्य किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू के अनुसार प्रदेश के 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई । कुल 184 में से 175 स्कूलों को मान्यता दी गई है। सचिव पुष्पा साहू के अनुसार मान्यता नियमानुसार भूमि, भवन, संकाय, छात्रों की दर्ज संख्या अनुसार बैठक व्यवस्था होनी चाहिए. पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन और शैक्षणिक स्टाफ होनी चाहिए. इसके अलावा फर्नीचर व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वित्तीय व्यवस्था, विद्यार्थियों की सुरक्षा आदि मापदंड होनी चाहिए। मापदंड का पालन नहीं करने पर इन 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है ।
इन स्कूलों की मान्यता की गई है रद्द
- दीक्षा पब्लिक हाईस्कूल कृष्णा नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग
- इंडियन पब्लिक स्कूल नंदनी रोड जामुल जिला दुर्ग
- लिटिल फ्लावर हाई स्कूल सैगोना कवर्धा
- लक्ष्य पब्लिक स्कूल हाईस्कूल रैतापारा कबीरधाम
- आइडियल कॉन्वेंट हाईस्कूल घोड़ारी बिरकोना महासमुंद
- ज्ञान गंगा हाईस्कूल शिवपुर चरचा कोरिया
- ब्लेसिंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड्डू रायपुर
- शांति निकेतन पब्लिक उमावि बोरिया कला रायपुर
- वीर छत्रपति शिवाजी प्रोफ़ेसर कॉलोनी रायपुर।