छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी योजना जानकारी

छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सरकार ने घर बैठे लोगों के लिए राशन कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।
राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी मितान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है। 14545 पर डायल करते ही प्रतिनिधि मितान आपके घर पहुंचेगा और फिर जरूरी दस्तावेज लेने के बाद राशन कार्ड घर पर ही मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। घर बैठे कॉल करें 14545 पर और बुलाएं मितान। घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड।
प्रदेश के 14 नगर निगमों में शुरू किए गए मितान योजना में राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों को टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल करना होगा। इसी नंबर पर मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनाने की सुविधा घर बैठे मिलती है।
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के द्वारा कराए गए सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण में ऐसे लोग सामने आ रहे हैं, जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है और कुछ लोग ऐसे भी है जो बीपीएल की पात्रता रखते हैं लेकिन उन्हें एपीएल कार्ड ही मिल पाया है। ऐसे में जनता की सुविधा को देखते हुए ये व्यवस्था मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए घर पहुंच सेवा  मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं।
इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से बनाए जा सकते हैं और अब इसमें राशन कार्ड की भी सुविधा जुड़ गई हैं।