राहत की खबर, अब इस दिनांक से नियमित चलेगी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
रायपुर। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। अब 17 दिसंबर 2024 से दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी। पहले इसे 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक विभिन्न दिनों में रद्द किया गया था। महाकुंभ और सामाजिक-राजनैतिक दबाव के कारण रेलवे प्रशासन ने अपना निर्णय वापस ले लिया है। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा.
बता दें कि सारनाथ एक्सप्रेस को 76 दिनों तक रद्द किए जाने से मध्य भारत और बिहार के लोगों को परेशानियों को देखते हुए जन अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह सिसोदिया ने महाप्रबंधक भारतीय रेल डीआरएम रायपुर को पत्र प्रेषित करते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। विभिन्न संगठनों ने इस ट्रेन की नियमित सेवा की मांग की थी। रेलवे प्रशासन द्वारा यह कदम उठाने पर सभी ने आभार व्यक्त किया है।