क्रिप्टो करेंसी का वैश्विक स्तर पर होना चाहिए रेगुलेशन: सीतारमण

क्रिप्टो करेंसी का वैश्विक स्तर पर होना चाहिए रेगुलेशन: सीतारमण

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जी20 के सदस्य देश इस बात पर सहमत हैं कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक वैश्विक समझ बनाने की जरूरत है। इससे ना सिर्फ क्रिप्टो की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि इसका नियमन भी हो सकेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण ने ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि जी20 देशों ने भी इस पर सहमति जताई है और जल्द ही इसे लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी। 
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे खुशी है कि सभी जी20 देशों ने इस बात को स्वीकार किया है कि क्रिप्टो करेंसी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही वैश्विक होनी चाहिए और सभी देशों ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और वर्ल्ड बैंक की वार्षिक बसंत बैठक के अलावा केंद्रीय मंत्री निमर्ला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जी20 के सदस्य देशों के केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स के साथ भी एक अहम बैठक की।