हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस के CEO और उनका पूरा परिवार खत्म, 6 लोगों की मौत, देखें VIDEO
अगस्टिन एस्कोबार अपनी पत्नी और 3 बच्चों संग भरी थी उड़ान, न्यूयॉर्क के हडसन नदी के ऊपर हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश


न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क शहर में हडसन नदी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार और उनका पूरा परिवार था। सभी स्पेन से न्यूयॉर्क ट्रिप पर आए थे। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार को एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हवा में टूटकर हडसन नदी में गिर गया। हादसे में दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्से कैंप्रुबी मोंटल, उनके तीनों बच्चों और पायलट की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद अगस्टिन एस्कोबार, उनके तीन बच्चों और पत्नी को हेलीकॉप्टर और नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            