मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या
गांव में विकास कार्य कराने से नाराज थे नक्सली
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में सरपंच की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दर्जनभर से अधिक नक्सली देर रात को गांव आए थे और सरपंच को घर से उठाकर ले गए। फिर दूर जंगल में जाकर गला रेतकर हत्या कर दी। घटना जिले के तोयनार थाना क्षेत्र का है। हत्या करने के बाद माओवादी चले गए। बताया जाता है कि गांव में विकास कार्य कराए जाने से नक्सली नाराज थे और कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर था। मुखबिरी की शंका में नक्सलियों द्वारा सरपंच को कई बार धमकी भी दी गई थी। लेकिन सरपंच बिना डरे गांव में समाजिक काम कर रहे थे जिससे नक्सली और नाराज हो गए और घटना को अंजाम दे दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली शव को जंगल में ही छोड़कर चले गए। काफी तलाश के बाद सरपंच का शव मिला जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इससे पहले भी परिवार के दो लोगों की हत्या नक्सली कर चुके हैं।