पादरी समेत दो गिरफ्तार,धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप
जशपुर। आदिवासी बहुल जशपुर जिले के एक गांव में रविवार को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में एक ईसाई पादरी और एक को व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक शिकायत के बाद बगिया ग्राम पंचायत के भालुटोला इलाके से पादरी क्रिस्टोफर तिर्की और ज्योति प्रकाश टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, तिर्की और टोप्पो ने रविवार सुबह गांव में एक घर में एक 'चंगई सभा' (उपचार बैठक) की। इसमें इन दोनों ने स्थानीय आदिवासियों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद कंसबेल थाने की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। जांच के बाद मामला दर्ज किया गया।
इन दोनों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से) और 34 (सामान्य इरादा) और छत्तीसगढ़ धर्म अधिनियम की स्वतंत्रता की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।