दुर्ग पुलिस का विशेष अभियान, 3 घंटे की चेकिंग में 34 लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई

दुर्ग। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। यह अभियान 19 दिसंबर की शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किया गया। अभियान के तहत छावनी, दुर्ग और भिलाई नगर अनुविभाग क्षेत्र में अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन विश्वास एवं सुरक्षा अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। दुर्ग अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मैहर, भिलाई नगर अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी और छावनी अनुविभाग में अनूप लकड़ा के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने चौराहों, संदिग्ध स्थानों और अड्डेबाजी के ठिकानों पर चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान थाना पुलगांव में 7, थाना दुर्ग और खुर्सीपार में 5-5, भिलाई नगर, पाटन और नेवई में 3-3, सुपेला, वैशाली नगर और अंजोरा में 2-2 तथा पद्मनाभपुर और छावनी में 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए। जिले भर में कुल 34 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

