भिलाई में पुलिस आरक्षक के घर ईडी ने मारा छापा, पूछताछ के लिए ले गई अपने साथ

4 गाड़ियों में पहुंचे थे 12 से अधिक अधिकारी

भिलाई में पुलिस आरक्षक के घर ईडी ने मारा छापा, पूछताछ के लिए ले गई अपने साथ

भिलाई। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई तीन दिन से लगातार जारी है। IAS, नेता और कारोबारी को गिरफ्तार करने के बाद अब गुरूवार को भिलाई के पुलिस आरक्षक के घर ED ने दबिश दी है। करीब 4 वाहनों में 12 से अधिक अधिकारी पहुंचे थे। कोहका से लगा हुआ शांतिनगर में रहने वाले पुलिस आरक्षक अमित दुबे के यहां के ईडी की टीम दोपहर तकरीबन 3 बजे के आसपास पहुंची। टीम के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थी
मिली जानकारी के अनुसार कई बड़े अफसर के साथ में आरक्षक का कनेक्शन है। जिस कारण पुलिस आरक्षक अमित दुबे ईडी के रडार में पहले से ही था। जानकारी के अनुसार कई पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण करवाने तथा स्थानांतरण रुकवाने का काम भी किया करता था। जानकारी के अनुसार ऐसे में वे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी सकते में हैं जिनका ट्रांसफर से संबंधित कार्यप्रणाली में आरक्षक शामिल था।
ज्ञात हो कि दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ अमित दुबे के चंद्र नगर कोहका स्थित निवास में आज ईडी द्वारा छापा मारा। विगत ED द्वारा 2 दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भिलाई में मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के सूर्या रेसिडेंसी स्थित निवास में छापा मारा गया था। फिर से आज दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ अमित दुबे के घर पर छापा मारा गया। बताया जा रहा है कि आरक्षक अमित दुबे की मां श्रीमती प्रमिला दुबे पूर्व पार्षद भी थी। आरक्षक स्तर के पुलिस कर्मी के घर पर ईडी की रेड ने कई सवाल खड़े किए हैं। बताया जाता है कि ईडी की टीम जिस आरक्षक के घर पर जांच कर रही है उनकी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस कर्मियों से काफी नजदीकिया हैं। यही नहीं आरक्षक अमित दुबे को लेकर कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारियों से भी उनकी नजदीकियां हैं। जानकारों ने बताया कि ED की हिट लिस्ट में मुख्यमंत्री के जिन करीबी अफसरों के नाम हैं उनसे भी इस आरक्षक की नजदीकियां है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरक्षक के ठिकानों पर ईडी को क्या-क्या मिला है लेकिन समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ में लगभग कई जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही विगत 2 दिनों से जारी है।